झुंझुनूं : जिले के लाेगाें के लिए राहत की खबर है। झुंझुनूं से पचेरी तब बनने वाले नेशनल हाइवे से लगते पांच कस्बाें में बाइपास का निर्माण हाेगा। दरअसल नेशनल हाइवे ऑर्थाेरिटी की ओर से रेवाड़ी से फतेहपुर तक नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है। इसके तहत झुंझुनूं से फतेहपुर तक हाइवे का काम लगभग पूरा हाे चुका है।
झुंझुनूं से पचेरी तक का काम बाकी है। इसकी डीपीआर बना जा चुकी है। 73 किमी की दूरी में यह हाइवे जिन शहराें व कस्बाें के अंदर से गुजरेगा, वहां पर बाइपास निकाला जाएगा। इस 73 किमी एरिया में जिले के पांच बड़े कस्बे आ रहे हैं। इनमें बगड़, बख्तावरपुरा, चिड़ावा, सिंघाना और पचेरी शामिल है। इन सभी में बाइपास बनाए जाएंगे।
एनएचएआई ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। अगले कुछ समय में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हाेगी। बाइपास बनने से इन कस्बाें के अंदर से भारी वाहनों से हाेने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। हाईवे से गुजरने वालाें का सफर भी आसान रहेगा। नेशनल हाइवे के लिए 60 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। निजी भूमि के लिए खातेदाराें से तथा बीड़ की भूमि के लिए डायवर्जन की कार्यवाही की जाएगी।
वन विभाग से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हाेने की संभावना है। कलेक्टर अगले सप्ताह जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित एसडीएम काे अधिकृत किया जाएगा।
काटली नदी पर बनेगा पुलिया
नेशनल हाइवे के निर्माण में खुडाना के नजदीक काटली नदी के पाट पर पुलिया बनाया जाएगा। ताकि बरसात अधिक हाेने या नदी आने की स्थिति में ट्रैफिक प्रभावित नहीं हाे सके।
डीपीआर तैयार, 1200 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे नेशनल हाइवे पर
झुंझुनूं से पचेरी तक बनने वाले नेशनल हाईवे -11 न्यू पर 1200 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। सड़क फाेरलेन बनेगी। इस हाइवे का काम झुंझुनूं से फतेहपुर तक हाे चुका है। रेवाड़ी से हरियाणा बाॅर्डर तक सड़क काफी पहले बन चुकी है। इसमें महज झुंझुनूं से पचेरी कलां तक का हिस्सा बाकी है। इसकी प्राेजेक्ट रिपाेर्ट तैयार हाे गई है।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने अधिकारियाें काे काम में तेजी लाने काे कहा है। मंत्री गडकरी ने आश्वास्त किया है कि इस साल दिसंबर तक राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण की 30 प्रतिशत कार्यवाही कर देगी तो केंद्र सरकार इसी वित्तीय वर्ष में इस हाइवे की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।