झुंझुनूं-सिंघाना : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला:बुहाना पुलिस की गाड़ी में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सिहोड़ियों की ढाणी में मंगलवार रात को राजकार्य बाधा के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद पुलिस बिना आरोपी को लिए ही वापस लौटना पड़ा।

बुहाना सीआई महेंद्र सिंह ने बताया कि सिहोडिया की ढाणी में पिछले काफी समय से लीज को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान सिहोड़िया की ढाणी के हवा सिंह के खिलाफ पूर्व में प्रशासन की ओर से राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसकी जांच बुहाना पुलिस की ओर से की जा रही है।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजकार्य में बाधा डालने का आरोपी अपने गांव आया हुआ है, जिस पर पुलिस की टीम एएसआई विजय भड़ीया के नेतृत्व में रात को आरोपी के घर दबिश देने पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे।

इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी भजना राम, पचेरी कला थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा स्थिति से निपटने का प्रयास किया।

घटना की सूचना पर सिहोड़ियों की ढाणी के महिला पुरूष भारी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर भाजपा के पूर्व युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।

बुहाना सीआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी कि पुलिस के ऊपर किन लोगों ने हमला किया है। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पुलिस की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ गाड़ी में पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget