संघ लोक सेवा आयोग : UPSC सिविल सेवा का रिजल्ट जारी:जयपुर के अभिजीत को दूसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता; पहली बार मेंस का एग्जाम नहीं हुआ था क्लियर

संघ लोक सेवा आयोग : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया। इस बार लड़कियों ने परीक्षा में दबदबा कायम किया है।

वहीं, जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत ने देशभर में 440वीं रैंक हासिल की है। अभिजीत के पिता अनूप सिंह ने बताया कि यह अभिजीत का दूसरा अटेम्प्ट था।

इससे पहले उसने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। पहली बार मेंस एग्जाम में रह गया था। ऐसे में इस बार उसने और ज्यादा मेहनत के साथ फिर से UPSC की तैयारी की। उसी का परिणाम है कि अभिजीत इस बार सफल हुआ है।

बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने 239वीं रैंक हासिल की।
बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने 239वीं रैंक हासिल की।

बीकानेर की बेटी का IPS बनना तय, लेकिन IAS बनना सपना
बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को यूपीएससी में 239वां स्थान मिला है। ऐसे में उसका आईपीएस बनना तय माना जा रहा है, लेकिन वो आईएएस बनना चाहती हैं।

बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया फिलहाल दिल्ली में है। यूपीएससी की फिर से तैयारी कर रही है। पिता डॉ. देवेंद्र चौधरी का कहना है कि वो शुरू से ही अफसर बनना चाहती थी। अनुप्रिया ने हमेशा सर्वोच्च मेरिट में ही स्थान बनाया है।

अनुप्रिया ने जयपुर के MNIT से बीटेक किया है। बीटेक करने के साथ ही उसने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। अनुप्रिया ने चौथी बार इस परीक्षा को दिया है, चारों ही बार उसने मेन एग्जाम क्लियर किया। दूसरी बार इंटरव्यू दिया है।

सीकर के मुकेश ढाका ने जयपुर में रहकर पढ़ाई की है।
सीकर के मुकेश ढाका ने जयपुर में रहकर पढ़ाई की है।

सीकर के मुकेश ने चौथे अटेम्प्ट में क्लीयर किया एग्जाम
सीकर के तहसील लक्ष्मणगढ़ में रहने वाले मुकेश ढाका का ने 755वीं रैंक हासिल की है। ये कपास गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता चिमन सिंह ढाका जयपुर शासन सचिवालय में जॉइंट एलआर के पद पर हैं। बड़े भाई कैलाश डाका ने बताया कि मुकेश ढाका ने जयपुर में रहकर पढ़ाई की है। ये मुकेश का यह चौथा अटेम्प्ट था।

पंकज शर्मा (बाएं) पिता के साथ। पंकज रोज 8 घंटे पढ़ाई करते थे।
पंकज शर्मा (बाएं) पिता के साथ। पंकज रोज 8 घंटे पढ़ाई करते थे।

सीकर के पंकज ने खुद पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम
सीकर के ही खंडेला के रहने वाले पंकज वर्मा ने UPSC में ऑल इंडिया 515वीं रैंक हासिल की है। जो गांव धीरजपुरा के रहने वाले हैं। पंकज वर्मा ने बताया- उन्होंने यह सफलता घर से सेल्फ स्टडी करते हुए हासिल की है। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का यूज करते थे। यह उनका पहला इंटरव्यू था। वहीं. तीसरा अटेम्प्ट था।

बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।

इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई

फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी से है। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए है।

इस वेबसाइट पर देखें UPSC CSE Result

रिजल्ट देखने के लिए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो

  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 4: परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UPSC CSE 2022 टॉपरों की सूची

  1. इशिता किशोर
  2. गरिमा लोहिया
  3. उमा हरति एन
  4. स्मृति मिश्रा
  5. मयूर हजारिका
  6. गहना नव्या जेम्स
  7. वसीम अहमद भट
  8. अनिरूद्ध यादव
  9. कनिका गोयल
  10. राहुल श्रीवास्तव

सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

7 Apr
83°F
8 Apr
65°F
9 Apr
60°F
10 Apr
70°F
11 Apr
64°F
12 Apr
64°F
13 Apr
63°F
7 Apr
83°F
8 Apr
65°F
9 Apr
60°F
10 Apr
70°F
11 Apr
64°F
12 Apr
64°F
13 Apr
63°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark