झुंझुनूं : आंतकवाद रोकने के लिए शिक्षा सबसे कारगर:सदभाव-शांति और विकास की शपथ, एंटी टेरेरिज्म डे मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : एंटी टेरेरिज्म डे पर सूचना केंद्र सभागार में जिला प्रशासन और शांति एवं अहिंसा विभाग के संयुक्त देखरेख में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ‘सदभाव-शांति और विकास‘ विषय पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव थे, वहीं अध्यक्षता गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने की।

कार्यक्रम में जिले भर से आए प्रतिभागियों को जिला कलक्टर डॉ. यादव ने आतंक और हिंसा का विरोध करने और सामाजिक सद्भाव कायम रखने की शपथ दिलवाई।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि हमें उन अनगिनत निर्दोष लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने आतंकी गतिविधियों के चलते अपनी जान गंवाई हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों के योगदान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने में शिक्षा सबसे कारगर है।

उन्होंने झुंझुनूं जिले में सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द की तारीफ करते हुए कहा इस जिले में सेवा करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।

वहीं मुरारी सैनी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए हमें सद्भाव कायम करने के लिए विकास पर कार्य करना होगा। विकास का भी अंतिम लक्ष्य शांति ही है। और जहां शांति होगी, वहां सद्भावना अपने आप पैदा होगी।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी याद किया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने जिले के वीर शहीदों को याद करते हुए आतंकवाद से लड़ने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान बताते हुए कहा कि युवा शक्ति को मतदान का अधिकार एवं उपभोक्ताओं को सरंक्षण देने का कार्य राजीव गांधी ने ही किया था।

बिट्स पीआरओ कर्नल शौकत अली ने आतंकवाद से लड़ने में सुरक्षा बलों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और जिला पीआरओ हिमांशु सिंह ने आतंकवाद को परिभाषित करते हुए कहा कि आतंकवाद को मिटाने के लिए हमें मनोवैज्ञानिक स्तर पर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में स्काउट्स सीओ महेश कालावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।

कार्यक्रम में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन् एज़ाज नब़ी, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक आशीष डूडी और झुंझुनूं सह संयोजक रामगोपाल महमियां, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर सिंह, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारीगण महेंद्र सिंगोदिया, एडवोकेट दीपक सैनी, सचिन डूंडलोद, अमित सैनी चिड़ावा, हरिराम नायक, डॉ डीएन तुल्स्यान समेत जिले भर से आए, स्काउट्स, नेहरू युवा केंद्र, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, के कार्यकर्ता और आमजन सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget