झुंझुनूं : वन्य जीवों के लिये संरक्षित क्षेत्र “बीड़ झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व” का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : झुन्झुनूं–बगड़ रोड पर झुन्झुनूं शहर से लगते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर कुल 1047.48 हैक्टर क्षेत्रफल को दिनांक 09 मार्च 2012 को बीड- झुन्झुनू कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया है। वन्य जीवों के संरक्षण हेतु इस क्षेत्र को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 36ए के प्रावधानान्तर्गत एवं भारत सरकार के प्रबन्ध योजना अन्तर्गत जारी दिशा निर्देशिका अनुसार अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान, जयपुर द्वारा वर्ष 2019-20 से वर्ष 2028-29 तक की अवधि के लिये प्रबन्ध योजना स्वीकृत की गयी है। प्रबन्ध योजना अनुसार पिछले चार वर्षों में बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में मुख्य रूप से वन्यजीवों की सुरक्षा के लिये क्षेत्र के चारों तरफ पक्की दीवार निर्माण / चैनलिंग फेंसिंग करना, वन विभाग की चौकी / नाका निर्माण करना, वन्य जीवों के लिये पानी की उपलब्धता हेतु जल संरचनाओं का निर्माण करना, ग्रासलैण्ड विकसित करना चारा देने वाली प्रजातियों वृक्षारोपण करना, पौधारोपण करना, ईको एनवायरमेंट सेन्टर, वॉच टावर, व्यू पोईट्स, साईन बोर्डस्, ईको ट्रैल्स, पुरानी बावड़ी / जोहड का रिनोवेशन करना, पानी की सुविधा हेतु सोलर पम्प व पाईप लाईन कार्य, धामण घास का बीजारोपण, प्रवेश द्वार, नर्सरी विकसित करना आदि के साथ साथ पर्यटकों के लिये विभिन्न सुविधाए विकसित करने संबंधी कार्य करवाये गये हैं।

वर्तमान में बीड़ झुंझुनूं में बीकानेर जन्तुआलय से 48 काले हिरणों तथा 12 चिंकाराओं के रिलोकेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया गया है। इनके बच्चे होने के पश्चात इनकी संख्या लगभग 70 हो गयी है एंव ये ग्रास बीड़ में स्वछंद विचरण करते है। इस क्षेत्र में जाल, बेर, कैर, देशी बबूल एवं धामण घास प्रचूर मात्रा में है। वन्यजीवों के पीने के पानी के लिए इस क्षेत्र में वाटर हॉल, तलाईयां, गजलर बनाए गयें है। वन्यजीवों के लिए बेर का पौधारोपण एवं धामण घास का बीजारोपण करवाया गया है। वर्तमान में इस क्षेत्र में काले हिरण एवं चिंकारा रिलोकेट करने के पश्चात क्षेत्र अच्छे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है एवं क्षेत्र के निवासियों को रोजगार मिलेगा। पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा बीड झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत स्वीकृत पर्यटन विकास कार्य यथा गेट निर्माण, झोंपा निर्माण, ईको ट्रेल निर्माण, फेसिंग कार्य, साईनबोर्ड व्यूह पोंईंट निर्माण एलियन स्पेसीज हटाने का कार्य इत्यादि करवाये जा रहे है। बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत जाल के पेड़ों के संरक्षण, संवर्धन, पार्थेनियम/वीड्स/एलीयन स्पेसीज उन्मूलन कार्य, वन्यजीवों के आवास सुधार कार्य एवं अन्य कार्यों की आयुक्त नगर परिषद/जिला कलक्टर झुंझुनूं से स्वीकृती प्राप्त कर करवाये जा रहे है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के पत्रांक 4115, 01.11.2022 द्वारा बीड़ झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में पर्यटक सफारी संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके अनुसार पर्यटक सफारी संचालन शुरू करने में पर्यटनों की वाहन क्षमता केरिंग केपेसिटी 14 वाहन प्रतिदिन (7 वाहन प्रति पारी) है। वर्तमान में जंगल सफारी हेतु 3 पर्यटक वाहनों (जिप्सी) का पंजीकरण दो पारियों सुबह एवं शाम हेतु किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर द्वारा बीड झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में प्रति पारी प्रति पर्यटक 445 /- रू. दर का अनुमोदन किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर द्वारा वन विभाग की साईट एफएमडीएसएस पर सफारी हेतु ऑनलाईन टिकट काउण्टर प्रारंभ करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। सफारी का समय 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सांयकाल 5 बजे से 7 बजे तक है, 1 अक्टूबर से 31 जनवरी तक प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक एवं सांयकाल 4 बजे से 6 बजे तक है, 1 फरवरी से 31 मार्च तक प्रातः 6:30 बजे से 8:30 तक एवं सांयकाल 4:30 बजे से 6:30 बजे तक है तथा 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक वर्षा ऋतु में सफारी बन्द रहेगी।

22 मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे बीड झुंझुनूं कंजर्वेशन रिजर्व में पर्यटकों हेतु जंगल सफारी आरंभ की जा रही है। इस जंगल सफारी के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सिंह ओला, माननीय राज्यमंत्री परिवहन एंव सड़क सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) रहेंगें। इस जंगल सफारी के शुभारम्भ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर, जिला कलक्टर झुंझुनूं व जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पुष्पा चाहर, प्रधान पंचायत समिति झुंझुनूं शिरकत करेगें। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ संबंधित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एनजीओ, वन्यजीव प्रेमी, स्थानीय होटल / ट्रेवल ट्रेड के प्रतिनिधिगण, ईको क्लब्स्, स्कूली छात्र छात्राओं व स्काउट गाईड, वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी वन सुरक्षा एंव प्रबंध समिति / पारिस्थितिकी विकास समिति के सदस्य, आमजन एंव पर्यटकों को भी आमंत्रित किया गया है।

(राजेन्ट कमार हडडा)

Web sitesi için Hava Tahmini widget