जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति में 60.79 प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जनगणना 2011 के अनुसार विशेष सामाजिक व आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने का कार्य जिले में तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को निदेशालय के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरव सैनी ने वीसी के माध्यम से इस कार्य की समीक्षा करते हुए जिले के कार्य की तारीफ की। डॉ डाँगी ने बताया कि 518434 लक्ष्य के मुकाबले 315158 के आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड जारी किए चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष बचे लोगो के भी कार्ड जल्द बनवा दिए जाएंगे।