जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जांगिड अस्पताल नवलगढ़ की स्त्रीरोग विषेषज्ञ डाॅ मीनाक्षी शर्मा (जांगिड़) को उपचार संस्था सीकर की जोनल ओर्गेनाइजेषन सेक्रेटरी बनाई गई है। यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिकस एण्ड होस्पीटल ऑफ राजस्थान के आठ जोन है जिसमें सीकर के अंतर्गत सीकर झुंझुनू चूरू की सचिव तथा राजस्थान कौंसिल की सदस्य वर्ष 2023 से 2025 तक यह संस्था राजस्थान के प्राइवेट अस्पतालों व क्लिनिकस के लिये काम करती है। हालही के राजस्थान मे हुये स्वास्थ्य के अधिकार आंदोलन के समय आपने नवलगढ झुंझुनू व राजस्थान मे अग्रणी भूमिका निभाई थी। आपके भाषण के विडियो पूरे देष मे लाखों चिकित्सकों ने सुने और प्रषंसा की।
आप चिकित्सक होने के साथ साथ जर्नलिज्म पीजी की डिग्री पाकर दीनदयाल यूनिवर्सिटी में गोल्डमेडलिस्ट रही है तथा मेडिकल षिक्षा के दौरान डिबेट में गोल्ड मेडलिस्ट रही है। आप प्रखर वक्ता है चिकित्सकों मे इस प्रकार के गुण कम ही देखे जाते है। आपको पूरे क्षेत्र से चिकित्सकों व शुभचिंतकों के बधाई संदेष मिल रहे है।