झुंझुनूं : 2 लाख 40 हजार की धोखाधड़ी:उधारी पैसे के बदले दिए थे दो चेक, दोनों फर्जी निकले

झुंझुनूं : उधार के पैसे के बदले फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कुछ महीने पहले 2 लाख 40 हजार रुपए उधार लिए थे, बदले में दो चेक दिए थे। जब पीड़ित दोनों चेक लेकर बैंक गया तो वह फर्जी निकले।

बैंक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे मांगे तो उसने साफ मना कर दिया। मामला झुंझुनूं कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से 27 मार्च को झुंझुनूं कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन वहां एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

इसके बाद पीड़ित ने गुरुवार को एसपी को मुकदमा देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। वार्ड नं. 50 मोती सिंह की ढाणी निवासी सुभाष चन्द्र कटेवा ने बताया कि 2 मार्च 2023 को इसी वार्ड के निवासी अनिल कुमार सैनी पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी ने 2 लाख 40 हजार रुपए उधार लिए थे।

बदले में अनिल ने 1 लाख 50 हजार और 90 हजार रुपए के दो चेक दिए थे। पीड़ित ने बताया कि जब वह चेक लेकर बैंक गया तो बैंक ने चेक को चलन से बाहर बताते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।

इसके बाद अनिल

Web sitesi için Hava Tahmini widget