chat-gpt-kya-hai-full-form
ऐसा माना जा रहा है चैट जीपीटी के आ जाने से यूजर्स बहुत हद तक सहायता मिलेगी और इंटरनेट की दुनिया में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के जवाब को बहुत सरलता से ढूंढा जा सकता है। चलिए जानते हैं कि चैट जीपीटी के आ जाने का मुख्य विशेषता क्या है एवं इससे होने वाले लाभ क्या है।
- चैट जीपीटी (ChatGPT) एक सर्च इंजन की तरह काम करता है जोकि यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बहुत ही कम समय में जनरेट कर प्रस्तुत करता है।
- चैट जीपीटी के आ जाने से यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- चैट जीपीटी एक ऐसे AI सिस्टम पर काम करता है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को ऑटो रीजेनरेट कर काफी कम समय में प्रस्तुत कर देता है।
- इस Chat GPT के माध्यम से किसी भी तरीके के प्रश्नों जैसे कि चैट मैथ्स, निबंध, रिज्यूम, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी के एप्लीकेशन को ऑटो जेनरेट कर क्षणिक समय में उपलब्ध कर देगा।
- Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को open AI द्वारा तैयार किया गया है।
- चैट जीपीटी पर रजिस्ट्रेशन निशुल्क है अर्थात आप अपने जीमेल आईडी की सहायता से साइन अप करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Chat GPT से होने वाले नुकसान
इंटरनेट की दुनिया से अपना घर गृहस्ती चलाने वाले यूजर्स के अनुसार चैट जीपीटी के आ जाने से उन पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है जो कि नीचे बताया गया है।
- Chat GPT एआई के आ जाने से लोग अब वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेंगे जिससे कि वेबसाइट या ब्लॉक से होने वाले इनकम पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
- चैट जीपीटी को फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया गया है। आने वाले समय में हो सकता है कि यह दुनिया के प्रयोग होने वाले सभी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाए।
- चूंकि यह auto-generated आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है तो ऐसी बहुत सारी संभावनाएं हैं कि यह यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को सही तरीके से जवाब देने में असक्षम साबित हो।
- अभी के लिए चैट जीपीटी सिस्टम पर कुछ सीमित प्रश्नों को ही पूछ सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में इसको प्रयोग करने के लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क को भी अदा करना पड़े।
- सोर्सेस लिमिटेड होने के वजह से हुआ ऐसा हो सकता है कि यह आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब ना दे सके।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है?
How Chat GPT works in Hindi:- चैट जीपीटी पूर्णतः एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस bot है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाबों को विभिन्न सोर्स से खोजकर कम समय में उपलब्ध कराता है।
फिलहाल अभी इसका प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया है जो कि अंग्रेजी भाषा पर में काम करता है। हालांकि चैट जीपीटी पर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में यह संभव है कि भविष्य में चैट जीपीडी अन्य भाषाओं में भी काम करे।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें
How to use Chat GPT, Login, Sing Up Process:- Chat GPT का इस्तेमाल कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से कर सकता है। चैट जीपीटी पर अपना आईडी जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट आईडी के द्वारा साइनअप किया जा सकता है। साइन अप करने के बाद कुछ आसान प्रक्रियाओं को सेलेक्ट कर आप इसको शुरू कर सकते हैं।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करना है और अपने प्रश्नों को किस तरीके से टाइप कर उनका जवाब ढूंढ सकते हैं यह सब जानने के लिए आप इस दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर कर भी सभी डिटेल देख सकते हैं।
Chat GPT से गूगल को कितना प्रभाव पड़ेगा?
चैट जीपीटी गूगल के तरह ही एक इनफॉरमेशन हब बनने वाला है अतः इस बात में बिल्कुल शक नहीं है कि यह गूगल को प्रभावित नहीं करेगा। यदि यूजर्स के नजरिए से इसका इंटरफेस और कार्यशैली काफी आसान होता है तो निश्चित तौर पर या गूगल को काफी प्रभावित करने वाला है।
चूंकि गूगल प्रत्येक हफ्ते या प्रत्येक माह में अपना अपडेट लाता रहता है अतः यह संभव है की गूगल चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए वह अपना एआई सिस्टम और भी मजबूत करेगा।
सारांश – चैट जीपीटी क्या है , फुल फॉर्म, Sign UP
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में यह साझा किये हैं कि Chat GPT Kya hai? साथ ही यह भी बताये हैं कि चैट gpt कैसे काम करता है। चैट जीपीटी के आ जाने जाने से होने वाले लाभ, विशेषताएं एवं नुकसान को डिटेल में बताया है। मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दि गयी इनफार्मेशन आपको समझ में आ गयी है।
FAQ- What is Chat GPT in hindi, Full Form
1. Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer)
2. Chat GPT क्या है?
यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Bot है जो कि सर्च इंजन की तरह काम करता है। यह users के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को के उत्तर को Auto generate कर क्षणिक समय में उपलब्ध कराएगा।
3. क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी?
चूँकि अभी इसका प्रोटोटाइप ही लांच किया गया है जिसपर भी Users की संख्या भारी मात्र में बढ़ रही है। अतः अभी कहा नहीं जा सकता है कि यह जॉब्स को कैसे प्रभावित करेगा।
4. चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?
30 नवम्बर 2022 को