नई दिल्ली : जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों ने कनॉट प्लेस में निकाला मार्च, भीम आर्मी के चंद्रशेखर भी हुए शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने मांग पूरी नहीं होने के विरोध में सोमवार शाम कनॉट प्लेस में मार्च निकाला। इस दौरान उनके साथ किसान संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा कई पहलवान व अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की।

पहलवानों ने सोमवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मार्च निकाला। वे जंतर मंतर से संसद मार्ग होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचे। यहां उन्होंने इनर सर्कल में मार्च निकाला। इसके बाद संसद मार्ग से होते हुए जंतर मंतर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कनॉट प्लेस में आउटर सर्कल पर संसद मार्ग के सामने कुछ देर धरना भी दिया। मार्च में पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सरिता फोगाट व अन्य पहलवानों के साथ भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए।

जंतर मंतर पर पहुंचने के बाद पहलवानों ने अपनी मांगों के संबंध में बात भी रखी। पहलवानों ने सोमवार दोपहर संवाददाता सम्मेलन में जंतर मंतर से बाहर भी आंदोलन की गतिविधि शुरू करने का ऐलान किया था। इस कड़ी में उन्होंने कनॉट प्लेस में मार्च निकाला।

Web sitesi için Hava Tahmini widget