झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के पपुरना मे शाकंभरी माता मंदिर परिसर में मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 857वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी थे, जबकि अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में क्रांतिकारी महापुरुषों का बहुत बड़ा बलिदान रहा है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पृथ्वीराज चौहान ने कभी अपनी मान और मर्यादा को लेकर घुटने नहीं टेके। ऐसे महापुरुषों की वजह से हिंदुस्तान पूरे विश्व में अपनी पहचान बना पाया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के गौरव को हमेशा ऊंचा करने में महापुरुषों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पृथ्वीराज चौहान ने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इसके अलावा महाराणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह शहीद, राजगुरु, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने देश की आजादी के लिए आपने प्राणों की आहुति दे दी थी। देश को नई दिशा में ले जाने के लिए इन महान क्रांतिकारी महापुरुषों ने देश की जनता को जगाने का काम किया था। ऐसे में अब युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को देश हित में काम कर देश की प्रगति का सार्थक बनना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने गाडराटा के बाबा सुंदरदास मंदिर से पपुरना के शाकंभरी माता मंदिर तक बाइक रैली के साथ ध्वज यात्रा निकाली गई। वही शाकंभरी माता मंदिर में केक काटकर पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर टिंकू ढहरवाला, प्रवीण शेखावत, करण सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह, अमित सिंह, सोनू सिंह, सचिन सिंह, अभिषेक सिंह, हरीश, श्रवण सिंह, जोनी, राहुल, अजय सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।