जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं भाजपा के वट वृक्ष राजनिती के अजात शत्रु, राजस्थान की राजनीति जिनके इर्द गिर्द घूमती थी। एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भारतीय राजनीति में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने के साथ ही झोपड़ी से उपराष्ट्रपति तक का सफर करने वाले स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत की पुण्य तिथि आज अंबेडकर भवन के सामने विनोद झाझडिया के कार्यालय में मनाई गई ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने कहा कि बाबोसा ने जो भारतीय राजनीति में जो उच्चतम आयाम स्थापित किए वो आज भी प्रासंगिक है । गरीबों के मसीहा के रूप में अन्त्योदय योजना के जनक जो गरीब को मसीहा का दर्जा देते थे ।
झुंझुनूं भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद झाझडिया ने अपनी श्रध्दाजंलि व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आज की राजनीति में जातिवाद हावी है उसको लेकर बाबोसा जाति पर आधारित राजनीति के घोर विरोधी थे । बाबोसा के विचारों से ओतप्रोत विनोद झाझडिया ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालकर बताया कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम जातिवाद के जहर को समाज से भगाने में सहायक बने । इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया व बाबोसा की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में।
आज की श्रध्दाजंलि का कार्य क्रम हुआ सम्पन्न विनोद झाझडिया, इंद्राज सैनी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, अशोक चौधरी दोलतपुर, श्याम सुंदर शर्मा लालपुर सुन्दर, विधाधर, संदीप मांजू,अमीलाल, सुनील बुडानिया, सुनील लंबोरिया, औंकार मल, राजपाल मीणा, नरेन्द्र राठौड़ व रणवीर राठौड़ ।