झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में पुलिस अलर्ट : बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : जिलेभर में शनिवार को पुलिस ने ट्रेफिक नियमों की अहवेलना करने वालों के खिलाफ जमकर कारवाई की। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ खेतड़ी नगर पुलिस सुबह से ही धडाधड़ कार्रवाई करते नजर आई ।

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता के आदेश क्रमांक 2134 दिनांक 11.05.2023 के पालना में जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस व हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृत्ताधिकारी खेतडी के निर्देशन में मन थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में खेतड़ी नगर पुलिस ने अभियान चला कर शनिवार को बिना हेलमेट दोपहिया गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान का मकसद था सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मौत के आंकड़ों में कमी लाना। इसी कड़ी में खेतड़ी नगर में भी थाना पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनका नेतत्व रामपत यादव, रमेश शर्मा व राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया।  हेलमेट को लेकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अभियान चलाया गया। शाम पाँच बजे तक लगभग 82 चालान काटे गए। जिसमे अकेले हेलमेट के 78 चालान किये गए। यह अभियान खेतड़ी नगर के अलग-अलग  इलाके में चलाया गया । खेतड़ी नगर पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश भी की गई तथा हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

आज प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं और लोगों की समझाइश की जा रही है। इसके अलावा थानाधिकारी अजय सिंह के निर्देश पर खेतड़ी नगर पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए  इलाके में सघन अभियान भी चलाया गया और वाहनों को व्यवस्थित तरीके से चलाने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात सुचारु रूप से चले बाधित नहीं हो।

इससे पहले मृदुल कच्छावा ने शनिवार को जिले की जनता से अपील कर यातायात नियम की पालना करने की अपील की थी। लेकिन फिर भी लोग पर लापरवाह नजर आए।

वही पूरे झुंझुनूं जिले भर एक दिन के अभियान के तहत बिना हेलमेट के कुल 2017 दोपहिया वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई।

>
Rio de Janeiro
7 Abr
25°C
8 Abr
26°C
9 Abr
29°C
10 Abr
25°C
11 Abr
25°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
>
Rio de Janeiro
7 Abr
25°C
8 Abr
26°C
9 Abr
29°C
10 Abr
25°C
11 Abr
25°C
12 Abr
25°C
13 Abr
25°C
Weather Data Source: weather in Rio de Janeiro
Light
Dark