झुंझुनूं : जनचेतना महोत्सव को लेकर जनसम्पर्क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  स्थानीय चूरु रोड स्थित बंधे बालाजी मंदिर में आगामी 14 मई को सांगलिया धुणी पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जन चेतना महोत्सव को लेकर भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में रोड न 2 स्थित बापू बस्ती में जनसम्पर्क किया गया। कमल कान्त शर्मा ने मौहल्लेवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 14 मई को ओमदास महाराज द्वारा दोपहर 2 बजे वंधेबालाजी प्रांगण में लोगों में चेतना लाने हेतु प्रवचन दिया जाएगा। शर्मा ने सभी मौहल्लेवासियो को बड़ी संख्या में जन चेतना महोत्सव में पहुँचने का आग्रह किया।

इस मौक़े पर भाजपा नगर महामंत्री विजेंद्र हटवाल , विनोद चांवरिया, अशोक हटवाल, धर्मेंद्र चांवरिया, गणेश नारायण डुलगच, ओमप्रकाश चांवरिया, सुखदेव चांवरिया, गोपाल चांवरिया, दिनेश हटवाल, सुनील चांवरिया, शुभम, अमरचंद, राधेश्याम चांवरिया सहित बड़ी संख्या में मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।

6°C
Klar
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark