झुंझुनूं : सफलता के साथ संवेदनशीलता की कहानी : सावित्री और बहादुर के आशियाने में हुई महंगाई राहत कैंप की रोशनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग शिविर किसी परिवार के जीवन के लिए कितने उपयोगी और अहम साबित हो सकते हैं, इसका उदाहरण झुंझुनूं जिले की सिघाना पंचायत समिति के मोई भारू गांव में देखने को मिला। यहां आयोजित महंगाई राहत एंव प्रशासन गावों के संग शिविर में गुरुवार को सावित्री देवी (70) और उनके पति बहादुर मल धानक (75) ने शिविर प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी को बताया कि उनके घर पर विद्युत कनेक्शन नहीं है और वे बेसहारा हैं। ऐसे मे वे कनेक्शन नही करवा सकते है और घर पर अंधेरा ही है। इस पर प्रभारी अधिकारी ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियो को गुरुवार को ही ही विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। जिसके बाद सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत मौका मुआयना कर डिमाण्ड नोटिस जारी किया। लेकिन डिमाण्ड व फाइल चार्ज की राशि परिवार के पास उपलब्ध नही थी। ऐसे में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार मीणा ने 3,050 रुपए की तत्काल ही सहायता कर डिमाण्ड राशि जमा करवाई। डिमाण्ड राशि जमा होने पर के बाद तुरंत ही वद्ध दंपत्ति के घर जा कर अजमेर डिस्कॉम के कर्मचारियों द्वारा विधुत कनेक्शन किया गया।

विद्युत कनेक्शन होने के बाद अतिरिक्त विकास अधिकारी दारासिंह, और ग्राम विकास अधिकारीगणों बलवंत कल्याण, विजय कुमार मीणा, शिव चरण, चेतराम मीणा, दिनेश कुमार, योगेन्द्र ने मिलकर वृद्ध दंपत्ति के घर पर एक पंखा एवं 2 एल.ई.डी बल्ब लाईट भेंट कर वृद्ध दम्पति के घर को रोशन किया। यानी महंगाई राहत कैंप ने एक बेसहारा वृद्ध दंपत्ति के घर को रोशन कर दिया। कनेक्शन और अपने घर बल्ब और पंखा लगा देखकर वृद्धा सावित्री ने कहा कि ऐसा कैम्प पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने बार बार राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। वृद्ध दंपत्ति ने डिमाण्ड राशि जमा करवाने वाले ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार मीणा को अपना बेटा मानते हुए दुलार किया। दंपत्ति ने एवीवीएनएल के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार जताया। कैंप में 310 परिवारों को 1620 गारंटी कार्ड जारी किए।

इस दौरान बीडीओ मानसिंह, अति. बीडीओ मुकेश कुमार तुन्दवाल, स.वि.अ. बिशम्बर दयाल जांगिड. , स.वि.अ. अरविद गौड़, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, एईएन आजाद सिंह, जेईएन निधि मि़श्रा, जेईएन राहुल सैनी, गिरदावर बलवान सिंह गिरदावर, आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget