झुंझुनूं : 10 वर्ष पूर्व आधार बनवाने वाले नागरिकों के आधार डॉक्यूमेंट अपडेट हेतु जिले में मई माह में लगेंगे आधार कैंप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन अनुसार ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं इसके बाद अपने आधार कार्ड में कभी भी अपडेट नहीं करवाया ऐसे नागरिकों को अपने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे ताकि महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं जैसे पालनहार, पेंशन, बैंक खाता, चिरंजीवी, जन आधार इत्यादि का सुचारु रूप से लाभ लिया जा सके l गोयल ने बताया कि ये आधार दस्तावेज अपडेट कैंप जिले के सभी ब्लॉक में मई माह में आयोजित किये जा रहे हैं l कैंप में आने वाले व्यक्ति क़ो आधार दस्तावेज अपडेट हेतु आधार कार्ड, व्यक्तिगत पहचान प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) से सम्बंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे l

Web sitesi için Hava Tahmini widget