झुंझुनूं-खेतड़ी : रॉयल्टी पर कार्यरत कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार आरोपी को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंथली नहीं देने पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को तिगड़ाना थाना भिवानी निवासी मदन पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके पास खेतड़ी और बुहाना इलाके में रॉयल्टी वसूली का ठेका है। जिसको लेकर उन्होंने मेहाडा बसई रोड पर रॉयल्टी वसूली चेकपोस्ट लगा रखा था। इसी दौरान करीब चार बजे सफेद कलर की बोलेरो कैंपर में राजेश गुर्जर टिकरियावाला और अन्य व्यक्ति सवार होकर आए। आरोपियों की गाड़ी में देसी कट्टा, लोहे के पाइप रखे हुए थे।
मदन ने बताया कि आरोपियों ने नाके पर ड्यूटी कर रहे दीपक पुत्र ओमप्रकाश निवासी भिवानी को टक्कर मारने की कोशिश की। जब वो बचकर भागने लगा, तो राजेश और उसके साथी बोलेरो गाड़ी से नीचे उतरे और कर्मचारी को जान से मारने की नीयत से लोहे के पाइपों से हमला कर दिया। इस दौरान शोर-शराबा होने पर आरोपी कैंपर गाड़ी में बैठकर बसई नदी की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के आरोपी राजेश गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी ढाणी भरगड़ान निवासी विजय पुत्र रोहिताश गुर्जर फरार चल रहा था।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश मे उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी शातिर होने के कारण पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी बसई नदी में आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने नदी में दबिश देकर जानलेवा हमले के आरोपी को विजय को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल यादव, एएसआई देवेंद्र सिंह, एचसी दिनेश कुमार, विजय कुमार, कॉन्स्टेबल महावीर, राकेश कुमार मोडसरा, राजवीर आदि शामिल थे।