झुंझुनूं-मंडावा : मंडावा विधानसभा व नवलगढ़ विधानसभा को नुआ होकर जोड़ने वाली सड़क श्यामपुरा सांगसी 2 कि०मी० रोड़ व नुआ कब्रिस्तान की चारदीवारी इंटरलॉक सड़क एवं लाइब्रेरी के 30 लाख रुपये मंजूर करवाने पर आज मंडावा ब्लॉक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में नुआ पंचायत के लोगो ने जाट बोर्डिंग पहुँचकर विधायक रीटा चौधरी को बुके भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि मंडावा विधायक रीटा चौधरी की सकारात्मक सोच की वजह से आज विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत को सड़कों से जोड़ा जा रहा हैं जिनके लिये साढ़े चार साल में 417 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये हैं रीटा चौधरी का मानना हैं कि किसी क्षेत्र को विकसित करना हो तो सड़क शिक्षा व चिकित्सा की सुविधा होनी बहुत जरूरी हैं तभी इस कार्यकाल में मंडावा विधानसभा में सरकारी महिला महाविद्यालय आई आई टी कॉलेज,कृषि महाविद्यालय कई स्वास्थ्य उपस्वास्थ्य केन्द्र,ऑक्सीजन प्लांट आदि सैंकड़ो विकास के कार्य राजनीतिक लड़ाई से ऊपर उठकर करवाये हैं।
स्वागत करने वालो में ठेकेदार शीशराम पुनिया, मैनेजर अजय पुनिया, मास्टर इंद्राज पुनिया, गुलजारी पुनिया, दयाचंद पुनिया, रामकुमार पुनिया, सतीश महला, जगपाल सोहु, बीरबल नेहरा, सूबेदार अनीश खां, हवलदार गुलाम मुस्तफ़ा, हाजी यूनुस खां सहित की लोगो ने स्वागत किया।