झुंझुनूं-चिड़ावा : विधायक जेपी चंदेलिया के नेतृत्व में एसडीएम संदीप चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दिल्ली में न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों पर कार्रवाई करने और बृजभूषण सहित अन्य आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में लिखा है कि राष्ट्रीय पदक विजेता देश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। उनकी मांग को ससम्मान सुना जाना चाहिए। महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ज्ञापन देते समय चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, सहीराम डूडी, पार्षद राजेंद्र कोच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहर कटारिया, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार फौजी, नरहड़ अध्यक्ष कमलदीप गोदारा, तेजप्रकश सोनी, एड. विनोद डांगी, कृष्ण पचार, विजय डाबला, महेश कटारिया, कमलदीप गोदारा, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, राकेश सोनी, अभिषेक शर्मा सोनू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सुखाडिया, सरपंच संजय सैनी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।