झुंझुनूं : संदीप झाझड़िया को मिला शौर्य चक्र:भड़ौंदा खुर्द गांव के रहने वाले हैं संदीप, दो गोली लगने के बावजूद 3 आतंकियों को किया था ढेर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के निकट एक ऑपरेशन के दौरान खुद के गोली लगने के बावजूद तीन आतंकियों को ढेर करने वाले भडौंदा खुर्द गांव निवासी एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझडिय़ा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र प्रदान किया। ऑपरेशन के लिए सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षाबलों ने पुलवामा इलाके के नायरा गांव में 29 जनवरी 2022 को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था।

इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। गरुड कमांडो संदीप झाझडिय़ा के भी दो गोली लग गई। लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी। गोली लगने के बावजूद आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। बहादुरी पर शौर्य चक्र दिया गया।

संदीप के पिता सहीराम झाझडिय़ा भी रिटायर्ड फौजी हैं। वे अभी झुंझुनूं स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहते हैं। बड़ा भाई विजय झाझडिय़ा डॉक्टर है।

इससे पहले इसी गांव के रहने वाले आईपीएस सुनील झाझड़िया को राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है। गांव के युवा को यह दूसरा बड़ा अवार्ड मिला है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget