झुंझुनूं : शांति एवं अहिंसा निदेशक मनीष शर्मा का झुंझुनूं दौरा : गांधीवादी विचारों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा मंगलवार को झुंझुंनूं दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ गांधी दर्शन के प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक ली। गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि बैठक में आगामी दिनों में जिले में गांधी जीवन दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। शर्मा ने जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, पूर्व संयोजक धर्मवीर कटेवा से भी फीडबैक लिया।

इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक आशीष डूडी, चिड़ावा ब्लॉक संयोजक मेहर कटारिया, झुंझुनूं सहसंयोजक रामगोपाल महमिया ने अपने सुझाव भी दिए। बैठक में गांधी जीवन समिति के गैर सरकारी सदस्य अनामिका शर्मा, महेंद्र सिंगोदिया, हरीराम नायक, सचिन सैनी, अजय मिश्रा, निशा शर्मा, ललिता सैनी, एडवोकेट श्यामलाल सैनी, अमित सैनी एवं जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, आईटी संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, सीडीईओ अनुसूईया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, पीआरओ हिमांशु सिंह, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, सीओ स्काउट महेश कालावत आदि मौजूद रहे। मनीष शर्मा ने बैठक के बाद गांधी जीवन दर्शन समिति कार्यालय का भी अवलोकन किया। इससे पहले गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में मनीष शर्मा का स्वागत किया गया।

महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण:

शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने सूचना केंद्र परिसर में संचालित महंगाई राहत शिविर के स्थाई कैंप का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित करते हुए उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला कार्यालय का भी शर्मा ने बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान एपीआरओ विकास चाहर साथ रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget