झुंझुनूं-पिलानी : हाथी दांत के तस्कर गिरफ्तार, 6 दांत किए बरामद:90 लाख रुपए बताई जा रही मार्केट वैल्यू; पिलानी में बेचने आए थे

झुंझुनूं-पिलानी : झुंझुनूं में पहली बार हाथी दांत की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से हाथी के 6 दांत बरामद हुए। जिनमें 3 बड़े व 3 छोटी हाथी के दांत हैं।

इसके अलावा एक आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की कार भी जब्त की गई है। हाथी के दांत की कीमत 80-90 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। सभी आरोपी पिलानी के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह दांत कहां से लाए थे, किसको बेचने वाले थे।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को मोबाइल वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली से सूचना मिली थी कि पिलानी में हाथीदांत के तस्करों की ओर से बड़ी डील होने वाली है।

कुछ लोग पिलानी इलाके में हाथी के दांत को बेचने आ रहे हैं। सूचना पर जिला स्पेशल टीम व पिलानी थाना की टीम गठित की गई। पिलानी व चिड़ावा में अलग अलग जगह नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान टीम को सूचना मिली की मनीष सिंह उर्फ टिंकू एक कार में मुरारीलाल व अभिमन्यु सिंह उर्फ अमुज के साथ चिड़ावा की तरफ से पिलानी के खेड़ला की तरफ आ रहा है, जो पिलानी क्षेत्र में हाथी दांत की डील करने वाला है।

इसके बाद चिड़ावा-पिलानी चौराहा चिड़ासन की ढाणी में जाब्ता लगाया गया। आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई। कुछ देर बाद पुलिस को चिड़ावा की तरफ से बिना बिना नंबर की टाटा नैक्सॉन कार आती दिखाई दी। जिसको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। एक बार तो पुलिस को देख आरोपी कार को भगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने गाड़ी को आगे लगाकर कार को रोक लिया।

पूछताछ करने पर तीनों घबरा गए, इसके बाद कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में हाथी के 6 दांत मिले। जिन्हें कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है। आरोपी हाथी के दांतों को किसको बेचने वाले इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गठित पुलिस टीम

  • कल्याण सिंह एएसआई डीएसटी प्रभारी
  • शशिकान्त एचसी 95 डीएसटी झुंझुनूं
  • हरिराम एचसी 2540 डीएसटी झुंझुनूं
  • महेन्द्र कानि 282 डीएसटी झुंझुनूं
  • संदीप कानि 1346 डीएसटी झुंझुनूं
  • सुरेश कानि 877 डीएसटी झुंझुनूं
  • विक्रम कानि 1038 डीएसटी झुंझुनूं
  • प्रदीप कानि 350 डीएसटी झुंझुनूं
  • विकास कुमार कानि 1020 डीएसटी झुंझुनूं
  • रणजीत सिह एसएचओ थाना पिलानी
  • सुरेश कुमार रोलन एसआई थाना पिलानी
  • सुमेर एचसी 42 थाना पिलानी
  • पंकज कानि 203 थाना पिलानी
  • सुरेश कुमार कानि 245 थाना पिलानी
  • शहबाज कानि 201 थाना पिलानी
  • देवकी महिला कानि 855 थाना पिलानी
  • अजित चालक नं. 1078 थाना पिलानी

विशेष भुमिकाः  कल्याण सिंह एएसआई डीएसटी प्रभारी, शशिकान्त एचसी 95 डीएसटी टीएम झुंझुनूं कैम्प चिड़ावा
बरामदगी: मुकदमे मे हाथीदांत 6 नग व नैक्सॉन कार बरंग सफेद जप्त की गई ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget