झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में एक घंटे तक झमाझम बारिश:शहर के निचले इलाकों में घुसा पानी, सड़कों पर जमा हुआ पानी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक तेज गति से बरसात होने से सड़कें दरिया बन गईं, जिससे राहगीरों को निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपसर मे बादलों की काली घटा छा जाने से वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी। करीब एक घंटे तक तेजगति से हुई बरसात के कारण आसपास के क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया।

जलमग्न हुई सड़कें
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात से कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई। खेतड़ी और आसपास के क्षेत्र मे पिछले तीन दिन से कभी हल्की तो कभी माध्यम बरसात का दौर चल रहा था। सिंघाना के ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, मुख्य बाजार स्थित मुस्लिम बस्ती में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात का समय में कस्बे का पानी तेज बहाव के साथ आने से नाले उफान पर हो जाते हैं। नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण उनका पानी सड़क पर आ जाता है और घरों में घुस जाता है। नालो से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं व्यापारियों को भी आए दिन होने वाली गंदगी से परेशानी भुगतनी पड़ रही है। ग्रामीण पूर्व में भी कई बार ग्राम पंचायत से नालों की नियमित सफाई करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत की ओर से आमजन की भावनाओं को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

मोबाइल व्यापारी मनोज कुमार, दीनदयाल ने बताया कि मुख्य बाजार से बहने वाले नालों के नियमित सफाई नहीं होने से नाले अवरुद्ध हो जाते हैं और इनमें बहन वाला गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। तीन दिन से चल रहे बारिश के दौर के कारण शाम को हुई तेज बरसात से पानी सड़कों पर आ गया, जिससे नालों में जमी गंदगी भी सड़क पर एकत्रित हो गई है। तहसील रिकार्ड के अनुसार दस एमएम बारिश दर्ज की गई है।

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark