झुंझुनूं : पूर्व अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदर्श शिक्षक समाजसेवी स्व. ओमप्रकाश चोबदार को श्रदांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंआज जांगिड अस्पताल में पूर्व अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदर्श शिक्षक समाजसेवी स्व. ओमप्रकाश चोबदार को क्लब की ओर से श्रदांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एसोसियेशन आफ अलायंस क्लब नवलगढ डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि हाल ही में सेवानिवृत आदर्ष शिक्षक मुरारीलाल इंदोरिया थे। मंच पर पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर ओमप्रकाश के भाई कैलाश चोबदार थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व ओमप्रकाश की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि दी गई। डाॅ अनिल कुमार शर्मा ने उनका जीवन परिचय सुनाया। कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव पीरामल दायमा पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार प्रांतपाल जगदीष जांगिड पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर ने अपने विचार प्रकट किये।

मुरारीलाल इंदोरिया ने बताया कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। मेरे को सम्मान जो दिया गया है मै हमेशा आदर भाव से काम करूंगा। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि ओमप्रकाश जैसा कर्मठ कर्तव्य शील सर्वगुण सम्पन्न आदर्श अध्यापक बिरले ही मिलते है हमारे क्लब का तथा सभी सरकारी काम उनके सहयोग से सम्पन्न होते थे। उनका व्यक्तित्व विशाल था। उन्ही के अनुयायी पवन पारस जिन्होने परसरामपुरा स्कूल को चमकाया। प्रथम पुरस्कार उनकी स्मृति में दिया गया। दूसरी पुण्यतिथि पर इसी प्रकार महात्म गांधी स्कूल वार्ड नं 23 के आदर्श अध्यापक मुरारीलाल इंदोरिया को यह पुरस्कार दिया गया। भविष्य में भी आदर्शअध्यापकों का सम्मान किया जाता रहेगा। इंदोरिया को हमने उनकी सेवानिवृति के दिन ही यह सम्मान देकर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रातपाल इंजीनियर हरिराम सी.एल सैनी, के के डीडवानिया, पंकज शाह, शोयब लंगा, डाॅ शिखरचंद जैन, रमाकांत सोनी उनके सुपुत्र सुधीर व योगेश सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। आज उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 47 लोगो ने भाग लिया तथा 42 लोगो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का उदघाटन तारा पूनिया सरपंच बाय ने किया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य तथा रामकुमार सिंह राठौड, सुहित पाडिया, ओमप्रकाश सोनी उपस्थित रहे। शिविर के संयोजक आषीश नारनोलिया ने बताया कि सभी रक्तदान करने वालों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व सर्टीफिकेट दिये। नारनोलिया ने कहा कि शिविर मे लड़कियों ने भी रक्तदान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget