जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में चल रहेे महंगाई राहत कैम्पों में भी आमजन अपना रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। झुंझुनू जिले में स्थाई कैम्प सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, नगर परिषद, पंचायत समिति, राणी सती मंदिर,, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, राउप्रा विद्यालय सिटी झुंझुनू, मदरसा कमरुद्दीन शाह की दरगाह झुंझुनू, बगीची शुक्लान पीपली चौक झुंझुनू, इंदिरा पार्क चुना चौक झुंझुनू में कैम्प आयोजित हो रहे है । इसी प्रकार मंडावा में पंचायत समिति कार्यालय, नगर पालिका, तहसील कार्यालय, मंडावा कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नगर पालिका बिसाऊ , अलसीसर में पंचायत समिति कार्यालय, आर जी एस के टमकोर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र अलसीसर, तहसील कार्यालय मलसीसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलसीसर, चिड़ावा में सीएचसी चिड़ावा, पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील, पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता एवीवीएनएल चिड़ावा में, पिलानी के
शिविर नगर पालिका कार्यालय,उप तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, विद्या विहार, बस स्टैंड में शिविर आयोजित हो रहे है।
सूरजगढ़ में तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी, बुहाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र भालोठ, पचेरी कलां, सीएचसी, पंचायत समिति बुहाना में, सिंघाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र सिंघाना, गाडाखेडा, भैसावता खुर्द, सांवलोद, उप तहसील, खेतड़ी में पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई, राजकीय अजीत अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड, तहसील, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में, उदयपुरवाटी में पंचायत समिति, नगर पालिका, पीडब्लूडी कार्यालय, श्री केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव, नगर पालिका गुढागौड़जी, सीएचसी गुढ़ा गौड़जी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुढ़ा, राउमावि गुढागौड़जी में तथा नवलगढ़ में नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला चिकित्सालय, नगर पालिका मुकुन्दगढ, सीएचसी मुकुन्दगढ़ एवं उप तहसील मुकुन्दगढ़ में शिविर होंगे। किये जा रहे है।