झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : घुमरिया कोचिंग क्लास से 9 विधार्थियों का हुआ चयन : विद्यार्थियों का किया सम्मान

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : खेतड़ी उपखण्ड में घुमरिया कोचिंग क्लासेस बबाई में 380 अध्यनरत छात्र छात्राओं में से इस वर्ष हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में 9 विद्यार्थियों का चयन हुवा। घुमरिया कोचिंग क्लासेस बबाई से निम्न विधार्थियों का हुआ चयन:

  • नरेन्द्र मीणा पुत्र मदनलाल मीणा का भारतीय सेना (अग्नि वीर)में चयन
  • नरेन्द्र सैनी पुत्र बीरबल राम का भारतीय सेना(अग्नि वीर)में चयन
  • प्रियंका सैनी पुत्री बाबूलाल सैनी का भारतीय वायुसेना में चयन
  • करीना पुत्री रोहिताश नारवाल का एस एस.सी.जी.डी में चयन
  • अभिषेक सैनी पुत्र प्रकाश चंद्र का एस.एस.सी.जी डी में चयन
  • विकास मरोडिया पुत्र भाताराम का दिल्ली पुलिस व एस.एस.सी जी डी में चयन
  • अमित मरोडिया पुत्र रामसिंह का एस एस.सी.जी.डी में चयन
  • अजीत धनकड़ पुत्र छाजूराम का एस.एस सी,जी.डी में चयन
  • दीपक सैनी पुत्र रामजीलाल का एस.एस.सी.जी.डी में चयन

विधार्थियों का होनें पर संस्थान में चयन हुये विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के एम.डी राजेश मरोडिया नें की। मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक मनोज कुमार घुमरिया रहे व विशिष्ट अतिथि अनिल चौटाला रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाया। संस्था परिवार नें आये हुये अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संस्था निदेशक व मुख्य अतिथि मनोज कुमार घूमरिया नें प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुये विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। घुमरिया नें चयनित विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व शेष उपस्थित सभी विद्यार्थियों का होंसला अफजाई करते हुवे कहा, की इस प्रतिस्पर्धा के युग में नौकरी पानें के लिए कड़ी मेहनत करनी पडती है।

इस समारोह में पवन सिंह तंवर, हरिओम सेन, जितेंद्र कुमार शर्मा, जितेश शर्मा, महेश कुमार गूर्जर, सुनील कुमार मेहरड़ा, सीताराम मेहरा, भवानी सिंह निर्वाण सहित संस्थान के विद्यार्थि एव ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget