झुंझुनूं-सिंघाना(लांबी जाट) : शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा का हुआ अनावरण:कहा- शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवाओं को बढ़ना चाहिए आगे

झुंझुनूं-सिंघाना(लांबी जाट) : सिंघाना थाना क्षेत्र के लांबी जाट में रविवार को शहीद हवलदार सुरेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश गजराज, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य सोनू सोहली, राजेंद्र शर्मा, सरपंच पवन जांगिड़ थे, जबकि अध्यक्षता सहायक कमांडेंट प्रशांत मीणा ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद सुरेश कुमार की प्रतिमा का विधिवत रूप से अनावरण कर श्रद्धांजलि दी।

देश की सेवा के लिए दिया प्राणों का त्याग

मुख्य अतिथि सतीश गजराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि शहीदों का सम्मान तथा शहीद परिवारों के लिए सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। शहीद हमारे लिए देवताओं के समान होते हैं। हर मांगलिक कार्य में उन्हें याद कर स्मरण करना चाहिए। झुंझुनू जिले वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है, यहां बचपन से ही युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। शहीद सुरेश कुमार ने भी देश सेवा व अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर गांव का नाम रोशन किया है। झुंझुनू जिले के शौर्य की मिट्टी में जोश और साहस का प्रतीक माना जाता है। देश के लिए सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनू के जिले के नाम से जाना जाता है।

सहायक कमांडेंट प्रशांत मीणा ने कहा कि यहा के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है, जो सरहद पर किसी प्रकार की हलचल होने पर बहादुरी का परिचय देते हैं। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे पढ़ना चाहिए । शहीद सुरेश कुमार वर्ष 2004 में भारतीय तिब्बत पुलिस में भर्ती हुए थे। 30 अप्रैल 2022 को एनडीआरएफ गाजियाबाद में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस दौरान अतिथियों ने शहीद के पिता जगराम, वीरांगना मंजू देवी का भी सम्मान किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व सरपंच रामअवतार यादव, केदारमल यादव, सूबेदार शमशेर सिंह, मनीराम, नफे सिंह पुहानिया, रोशनलाल, जिले सिंह, दीपक नेहरा, ओमप्रकाश मरोडिया, महेंद्र सिंह, आयुष चौरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget