जयपुर : रावण नहीं ‘विष कन्या’ पर पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे सीएम गहलोत, लोग सचिन पायलट को बीच में ले आए

जयपुर : भाजपा विधायक द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विष कन्या बताने वाले बयान की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया, इतनी गिरावट आ रही है राजनीति के अंदर, जिन सोनिया गांधी जी की बाहों में इंदिरा गांधी जी ने अंतिम सांस ली हो, जिस रूप में इंदिरा गांधी जी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया और नतीजा भुगता अपनी जान देकर, शहीद होकर, उस वक्त जब उनका सीना छलनी हो गया गोलियों से, तो सोनिया गांधी जी की बाहों में उन्होंने जान दी अपनी, शहीद हुईं, उनके पति शहीद हो गए देश के लिए और वो महिला जिन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया हो, डॉ. मनमोहन सिंह जी को मौका दिया हो, जिनका सम्मान आज पूरे देश में एक भारतीय संस्कार-संस्कृति की जो महिला का होता है, उस ढंग से उन्होंने अपने पति की शहादत के बाद में जिंदगी बिताई हो, आज पूरे मुल्क के अंदर पक्ष-विपक्ष सबमें सम्मान है, जिनके दिल में संस्कार खुद में हैं, वो सब इनका सम्मान करते हैं।

उनके बारे में इस प्रकार की नीची और नीच हरकत करना, ऐसा बयान देना, मैं समझता हूं कि ये एक नया रूप सामने आ रहा है बीजेपी का, मुझे लगता है कि इनकी उलटी गिनती शुरू हो रही है कर्नाटक से ऐसा लगता है, उस बौखलाहट के अंदर ही ये स्थिति हो सकती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, जो उनके खुद के ऊपर हम अगर कोई कमेंट कर दें, उसको तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं पब्लिक के सामने चुनाव जीतने के लिए, वो हमने देखा है कई बार और सोनिया गांधी जैसे व्यक्तित्व के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करना, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को खुद पत्र लिखूंगा, जो कांग्रेसजनों की भावना है पूरे प्रदेश के अंदर उनसे मैं अवगत करवाऊंगा और प्रधानमंत्री जी को खुद को चाहिए कि वो हम देखते हैं, इंतजार करेंगे कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ में क्या एक्शन करते हैं। वहां के मुख्यमंत्री हैं, प्रधानमंत्री हैं, एक्शन लेंगे, वरना हम समझेंगे कि इनकी भावना भी उनके साथ में मिली हुई है, ये हमारा आरोप है।

उनके इस ट्वीट को 2000 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है। यूजर्स ने जमकर कमेंट किए और कहा सभी बोलते हैं। नक्कारा, निक्कमा ये कैसे शब्द थे खुद गलत बोलते हो तो सुनना भी सीखो। गलत शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सभी को नसीहत मिलनी चाहिए। लोग इसमें सचिन पायलट को बीच में ले आए। लोगों ने ट्वीट किया, सचिन पायलट के लिए आपने और आपके समर्थकों ने जिन असंसदीय शब्दों वाले बयानों की झड़ी लगाई थी वो सही था क्या ?
बिल्कुल राजनीति का स्तर बहुत गिरता जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget