जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय झुन्झुनूं के द्वारा जिले में स्थित इकाईयों को मण्डल की सम्मति में लाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय झुन्झुनूं के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया की मण्डल द्वारा जिले में स्थित करीब 450 चिकित्सा इकाईयों को नोटिस जारी कर बायो मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक रूप से निस्तारण करने हेतु मैसर्स इंस्ट्रोमेडिक्स लिमिटेड के साथ किये गये 2023-24 के करार की प्रति मांगी गयी है। इसके अतिरिक्त जिले में स्थित सभी ईंट भट्टा इकाईयों को भी नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया जा रहा है कि भारत सरकार की अधिसूचना 22.02.2022 की अनुपालना में फरवरी 2024 तक सभी इकाईयों को जिग जैग तकनीक पर अपने भट्टों को रूपांतरित करना आवश्यक है, एवं सभी भट्टे इकाईयों से 15 दिन में इस बाबत प्रगति रिपोर्ट मण्डल कार्यालय में जमा कराये।
जिले में प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं बिना अनुमति के चल रही इकाईयों को सम्मति में लाने के लिए 08 मई 2023 से 15 मई 2023 तक क्षेत्रीय कार्यालय, झुन्झुनू में सायं 3 बजे से 5 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिन इकाईयों ने प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से सम्मति नहीं ले रखी है उन्हें इस बाबत सहायता प्रदान की जायेगी। इसके पश्चात भी सम्मति नहीं लेने वाली इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है मण्डल द्वारा जिन इकाईयों को सम्मति लेनी आवश्यक है उनमें होटल, अस्पताल, डायगनोस्टीक सेन्टर, लैंब, ईंट भट्टे, स्टोन क्रेसर, खनन पट्टे, रेस्टॉरेट, मुर्गी फार्म, सर्विस सेन्टर, पत्थर कटाई इकाईयां इत्यादि है।