झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : शिमला में महान साहित्यकार टी सी प्रकाश की पुण्यतिथि पर हुआ श्रधांजलि सभा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : खेड़वाल सदन शिमला पर रविवार 23 अप्रेल को शाम 5 बजे शेखावाटी के महान साहित्यकार, पत्रकार व लेखक स्वर्गीय प्रकाश की 15 वीं पुण्यतिथि पर डॉ अंबिकादत्त कौशिक प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा के मुख्य आतिथ्य में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिमला सरपंच रीना देवी ने की. कॉंग्रेस नेता राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव भाजपा किसान मोर्चा ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रमेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, महावीर पंच, लालचंद पंच, सुरज कुमार गोड, राजकुमार मास्टर, जनेश, शिवकुमार शर्मा, गोविंदराम शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अभिमन्यु पाराशर, सुरेश शर्मा, आदि विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संयोजक रामानंद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ कौशिक ने कहा कि प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनका व्यक्तित्व एक अलग अंदाज का था उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । में इस अवसर पर रामानन्द शर्मा को बधाई देता हूं कि वो प्रति वर्ष ऐसा आयोजन करते हैं। प्रत्येक संतान को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके। तथा प्रकाश जी ने एक आईना रूपी पोधा लगाया था वह आज वट वृक्ष का रूप ले रहा हैं इस मुहिम में हम भी शामिल हो रहे है। तथा हर बार उनकी मदद करेंगे तथा इस वट वृक्ष को कभी भी मुरझाने नहीं देंगे आईना रूपी वट वृक्ष सदैव हरा भरा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र है लोग तो मरने के बाद में अपने परिवार जन को भूल जाते हैं लेकिन टी सी प्रकाश जी के परिवार के सदस्य व उनके सुपुत्र रामानंद शर्मा जो हर वर्ष ऐसा आयोजन करते हैं वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर जनेश कुमार, जयसिंह पचेरिया, बनवारीलाल प्रजापत, पवन शर्मा, भारत कुमार कौशिक, अभिमन्यु कौशिक, लीलाधर, पवन यादव, विजय, पंकज शर्मा, बहादुरमल, , शानू, आर्यन , अमित कुमार शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, सुरेश शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget