झुंझुनूं : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पुत्र व भाजपा नेता राजीव चौधरी ने ईद की मुख्य नमाज अदा करने के बाद ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
राजीव चौधरी ने कहा कि ईद भाईचारे का त्योहार है। जब देश का मुसलमान पांच वक्त की नमाज अदा करने के लिए इस मिट्टी पर अपना सिर रखता है, तो ये मिट्टी पवित्र हो जाती है। पवित्र रमजान माह में मुस्लिम समुदाय जिस तरह से अपने धर्म की पालना करता है, वह हम सबके लिए सीखने लायक है। यह हमारा सौभाग्य है कि जिले में दोनों कौम एक दूसरे के प्रति लगाव रखती हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह सांप्रदायिक सौहार्द ऐसे ही बना रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के असगर अली पहाड़िया, भीखा भाई, पूर्व पार्षद फैयाज अली, मोहम्मद अली, पूर्व पार्षद तैयब अली, अली हसन बाबु भाई, मतलूब खां चायल, गुलाम हुसैन, शनवर अली, जे पी खटकड़, सतपाल भैड़ा प्रतापपुरा, पूर्व सरपंच पातुसरी अजय चौधरी, उदावास सरपंच महावीर सिहाग, खाजपुर पंचायत समिति सदस्य सुनिल बिर्ख व बीबासर पंचायत समिति सदस्य शीशराम भिंचर सहित अनेकों जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।