जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : स्थानीय चंचल नाथ टीला स्थित श्री चंचल नाथ समाधि व मंदिर के पुनः भव्य निर्माण की आधारशिला टीले के महंत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में रखी गई। चंचल नाथ टीला पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शनिवार को शुभ मुहूर्त में श्री चंचल नाथ समाधि व मंदिर के पुनः भव्य निर्माण हेतु आधारशिला संत समाज व गणमान्य शहरवासियों की उपस्थिति में चूरू के विद्वान पंडित सुमित व्यास के आचार्यत्व में विधिवत भूमि पूजन कर विचार नाथ महाराज ने रखी। ओम नाथ महाराज ने बताया कि श्री चंचल नाथ समाधि व मंदिर के साथ चंचल नाथ का धुना, महाकाली मंदिर सहित अनेक संतों की समाधियों का भी जीर्णोद्धार किया जावेगा।
इस मौके पर विजय नाथ महाराज, महावीर नाथ महाराज, मोहन नाथ महाराज, अभयनाथ महाराज, लायंस क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, एडवोकेट दिलीप सिंह करनावत, उमाशंकर महमिया, दीपक मोदी, चूरू से राजकुमार बेरवाल, नारायण कुमावत, भाजपा नेता कमल कांत शर्मा, रामगोपाल महमियां, राकेश व्यास, बाबूलाल शर्मा, मनोज शर्मा, पवन पुजारी, राकेश शहल, विकास पुरोहित, महेश बसावतिया, विनोद पुरोहित, शिक्षाविद जगदीश सैनी, देवकीनंदन वर्मा, नरेंद्र व्यास, पवन शर्मा ढाणीवाला सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।