झुंझुनूं : राजस्थान कर सलाहकार संघ की 42 वी वार्षिक साधारण सभा रेस्टोरेंट ‘खाना खजाना’ में हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान कर सलाहकार संघ की 42 वी वार्षिक साधारण सभा रेस्टोरेंट ‘खाना खजाना’ में शनिवार प्रातः 11:30 बजे से झुंझुनू कर सलाहकार संघ की मेजबानी में आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित साधारण सभा की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष सीए सतीश गुप्ता ने की। सभा में आरटीसीए के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट विनय जोली, सीए रतन लाल गोयल, सीए अनिल जी माथुर चुनाव अधिकारी के रूप में सीए एसके रूगंटा, सीए विजय अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, गंगानगर से एडवोकेट दीपक सिंघल, सीकर से सीए राजेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट कैलाश चंद्र शर्मा, सीए अरुण अग्रवाल, एडवोकेट तेजपाल सिंह दुधवा सहित झुंझुनू से काफी सदस्य उपस्थित थे।

सभा में पिछले वर्ष के हिसाब किताब को अप्रूव किया गया एवं पिछले ऑडिटर को ही अगले वर्ष के लिए दोबारा से नियुक्त किया गया।

सभा में चुनाव अधिकारी सीए अनिल माथुर द्वारा आगामी 2 वर्षों के लिए चुनाव संपन्न करवाए गए, जिसमें अध्यक्ष एडवोकेट विनय जोली, जनरल सेक्रेटरी सीए रतन लाल गोयल, झुंझुनू से एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए पवन केडिया एवं सीकर से राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य जन को विभिन्न पदों की जिम्मेवारिया दी गई।

इस अवसर पर प्रोग्राम चेयरमैन एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, रीजनल सेक्रेटरी आरटीसी सीए पवन केडिया, झुंझुनू कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव सीए दीपक खेतान, कोषाध्यक्ष नरविंद जांगिड़, एडवोकेट नरेश परसरामपुरिया, सीए जिम्मी मोदी, सीए मनीष अग्रवाल, एडवोकेट संजय शर्मा, आलोक गौड, सीए लोकेश अग्रवाल, सीए नितिन गुप्ता एवं उमेश सौनी सहित बड़ी संख्या में एडवोकेट एवं सीए उपस्थित थे। सभा में वर्तमान अध्यक्ष सीए सतीश गुप्ता ने झुंझुनू मे नेशनल कांफ्रेंस आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सहमति बनी कि निकट भविष्य में शीघ्र ही झुंझुनू में आयोजित की जाएगी। सभा में कुछ कानूनी पेचीदगियों पर भी चर्चा की गई।

31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
31 Mar
74°F
1 Apr
74°F
2 Apr
77°F
3 Apr
82°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
83°F
Light
Dark