झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में पेयजल का संकट गर्मी के मौसम के साथ लगातार बढ़ रहा है। इसी के साथ अब जलदाय विभाग भी पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करने में लगा हुआ है, लेकिन अवैध कनेक्शनों ने पेयजल सप्लाई बाधित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जलदाय विभाग ने 25 अवैध कनेक्शन हटाए
मुख्य पेयजल सप्लाई में अवैध कनेक्शनों की भरमार होने से कस्बे में सप्लाई करने वाली पानी की टंकी नहीं भर पाने से पेयजल का संकट गहराने लगा है, जिसको लेकर शनिवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से मुख्य लाइन में लगे अवैध कनेक्शनों को हटाया गया।
जेईएन रविकांत शर्मा ने बताया कि ढाणा की तरफ से मुख्य पेयजल लाइन से सिंघाना कस्बे में बनी बड़ी टंकी में आ रही है, जिसके पूरा भर जाने के बाद कस्बे में पेयजल की सप्लाई की जाती है, लेकिन ढाणा नदी की ओर से आ रही मुख्य सप्लाई लाइन में अवैध कनेक्शन होने से बड़ी टंकी पानी की नहीं भर पाने के कारण सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हो रही, जिसके चलते लोगों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। मुख्य लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन को हटाने को लेकर पुलिस की मदद से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
इस दौरान करीब 25 अवैध कनेक्शनों को हटाकर कनेक्शन करने वालों को पाबंद किया गया है. यदि इसके बावजूद भी कोई अवैध कनेक्शन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। जलदाय विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया, लेकिन पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारियों ने समझाइश कर अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन करने वालों ने अपने घर में सब्जी व पशुओं के लिए उपयोग में पानी लिया जा रहा है।
राजकार्य में बाधित करने पर कार्रवाई की जाएगी
जेईएन शर्मा ने बताया कि यदि कोई भी अवैध कनेक्शन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा कर राज कार्य में बाधित करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर संजीव कुमार, नवरंग लाल, रामकुमार, लालाराम, एचसी दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबल मोहनलाल, सतवीर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।