झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के गोठड़ा के पास शुक्रवार को एक कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हुए हादसे में बाइक सवार मामा और उसकी भांजी घायल हो गए, जिनमें दोनों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
घायल पाजी की ढाणी तन खरकड़ा निवासी राजू पुत्र भंवरलाल ने बताया कि उनके परिवार में शादी समारोह का आयोजन चल रहा है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसकी भांजी रितिका (9) परिवार सहित पाजी की ढाणी आई हुई है। वो बुहाना के निजी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ाई कर रही थी, जिसका आज पेपर था। इसलिए उसका मामा राजू, रितिका को पेपर दिलाने के लिए बुहाना लेकर गया था, जहां से परीक्षा देने के बाद दोनों मामा और भांजी बाइक पर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
इस दौरान जब वो गोठड़ा के पास पहुंचे, तो एक कैंपर गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक के टक्कर लगने से वो दोनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों के बाएं पैर के फ्रैक्चर होने के कारण हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
घायल राजू ने बताया कि कैंपर चालक गाड़ी को तेज गति से दौड़ा रहा था और उसने लापरवाही से गाड़ी चला कर उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई।
एएसआई राजेंद्र ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं ले जाया गया है। घटना के बाद कैंपर चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वही पीड़ितों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद गाड़ी चालक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।