झुंझुनूं-बुहाना : बाबा उमद सिंह की 19वीं निशान यात्रा:बुहाना से तातीजा तक पैदल निशान लेकर हुए रवाना, श्रद्धालुओं के लिए जलपान और आहार की व्यवस्था

झुंझुनूं-बुहाना : क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा उमदसिंह की गुरुवार को 19वीं निशान पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। बुहाना से शुरू हुई निशान यात्रा तातीजा में बाबा के मंदिर पर पहुंची, जहां पद यात्रियों ने बाबा के मंदिर में निशान चढ़ाकर जयकारे लगाए।

बुहाना से पैदल निशान यात्रा लेकर हुए रवाना

जानकारी के अनुसार बाबा उमद सिंह क्षेत्र के लोगों के आस्था के प्रतीक माने जाते हैं। जिनका मुख्य मंदिर तातीजा में पहाड़ी पर बना हुआ है, वहीं श्रद्धालुओं ने इनका एक मंदिर बुहाना में बनाया हुआ है। बाबा के भक्त हर वर्ष बुहाना से पैदल निशान यात्रा लेकर रवाना होते हैं और तातीजा में बने मंदिर में निशान चढ़ा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हैं। सिंघाना पंचायत समिति के सामने बंशीधर, दिनेश कुमार की ओर से बाबा उमद सिंह महाराज की पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जलपान व आहार की व्यवस्था की गई।

पदयात्रा छतरी धाम बुहाना से तातीजा धाम पहुंचकर निशान चढ़ाएंगे। बाबा की निशाना यात्रा में करीब दो हजार युवा, पुरुष व महिलाएं शामिल थी। श्रद्धालु डीजे पर नाचते हुए उमद सिंह जी महाराज के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा में भाग ले रहे थे। पदयात्रा के दौरान युवाओं में जोश देखा गया, जो काफी संख्या भाग ले रहे थे। बाबा के मंदिर में पहुंचने के लिए बुहाना से तातीजा तक करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं।

श्रद्धालु विमला देवी ने बताया कि उमद सिंह महाराज काफी समय पूर्व महान तपस्वी के रूप में हुए थे, जिन्होंने समाज सेवा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था। पदयात्रा से करीब तीन किलोमीटर की सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। भक्तों के लिए मीठे पानी की व्यवस्था बालाजी सर्वजल गुजरवास की ओर से की गई थी।

इनका रहा सहयोग

इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, शंकर, दिनेश भाटी, लाला यादव, मनीष जांगिड़, मनोज जांगिड़, कमलेश टेलर, राकेश कुमार, रविदत्त जांगिड़, संतोष सैनी, नरेश कुमार, राधेश्याम जांगिड़, दिव्यांश सिंह सहित अनेक लोगों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर पद यात्रियों की सेवा में सहयोग किया।

7 Apr
52°F
8 Apr
40°F
9 Apr
51°F
10 Apr
59°F
11 Apr
57°F
12 Apr
53°F
13 Apr
59°F
7 Apr
52°F
8 Apr
40°F
9 Apr
51°F
10 Apr
59°F
11 Apr
57°F
12 Apr
53°F
13 Apr
59°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark