झुंझुनूं-सिंघाना(हमीरवास) : सिंघाना थाना क्षेत्र के हमीरवास गांव में सिंघाना-बुहाना रोड़ पर बने शिव मन्दिर पर पानी की टंकी नही बनने से नाराज होकर रविवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर के पास पेयजल की टंकी बनाने की मांग की है।
पानी की टंकी बनाने की मांग
ग्रामीण दारासिंह पोषवाल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से सिंघाना मुख्य सड़क पर मंदिर बनाया गया था। इस दौरान मंदिर परिसर में विधायक कोटे से बोरिंग लगाई गई थी। मंदिर के पास बोरिंग लगाने के ग्रामीणों ने आमजन के लिए टंकी लगाने की मांग की थी जिस पर जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही बोरिंग के पास पानी की टंकी बनाने की घोषणा की गई थी। मंदिर में टंकी नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आमजन को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है।
पेयजल की टंकी बनाने व पूर्व में की गई घोषणा को लेकर जब ग्रामीणों ने सरपंच से पानी की टंकी बनवाने के लिए ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कराने के लिए कहा गया तो उन्होंने बजट नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया।
कई बार सरपंच को समस्या से कराया अवगत
एडवोकेट रोहिताश पोषवाल ने कहा कि शिव मंदिर पर हुए कार्यक्रम में मंदिर पर विधायक कोटे से बोरिंग व सरपंच कोटे से पानी की टंकी की घोषणा की गई थी। विधायक कोटे से बोरिंग तो बन गई, लेकिन पानी की टंकी नहीं बनाई गई। जनप्रतिनिधियों की घोषणा के पांच महीने बीत जाने के बाद भी आज तक टंकी का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधियों की घोषणा के अनुसार टंकी बनाने को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत मे सरपंच से भी मिलकर मंदिर में आने वाले लोगों को हो रही समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन सरपंच द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द पानी की टंकी नही बनी तो सिंघाना-बुहाना सड़क जाम कर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर हंसा देवी, गीता, सुमित्रा, रत्ना, गुलाब, सुमन, कृष्णा, श्रवण, पूजा, प्रेम, सन्तोष, कमला सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।