झुंझुनूं : झुंझुनूं में भी पुलिस दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन में कई प्रोग्राम हुए। इस मौके पर एसपी मृदुल कच्छावा ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। साथ ही 35 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस बार अति उत्कृष्ट सेवा चिह्न के लिए 6 और अति उत्तम सेवा चिह्न के लिए 11 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है, जिन्हें सेवा चिह्न सीकर में प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ संपर्क सभा की। इसमें उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम में सिटी सीओ शंकरलाल छाबा, ग्रामीण सीओ रोहिताश्व, शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।
35 जवानों को उत्तम सेवा चिह्न
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि रविवार को पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में जिले के 35 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न दिए गए हैं। सुरेश कुमार, विक्रम सिंह,श्रवण कुमार विश्नोई ,संत कुमार, रोहितास सैनी, ऊषा कुलहरी, अनिल कुमार, प्रवीण सिंह, प्रमोद कुमार, सुनीता, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, कल्याण सिंह, मनीष कुमार मीणा, अमित कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार, भूपेन्द्र सिंह बीका, रामचन्द्र बरवड़, राजकुमार, पवन कुमार, राजकुमार, कपिल कुमार बेनीवाल, संदीप कुमार, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार मीणा, सरोज, मनोज कुमार मीणा, विक्रम सिंह सरोज गढ़वाल, सरिता को उत्तम सेवा चिह्न दिए गए है।