झुंझुनूं : सामाजिक कार्यकर्ता व रक्तदाता स्व. राकेश बेसरवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : सामाजिक कार्यकर्ता व रक्तदाता स्व. राकेश बेसरवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर कल 16 अप्रैल रविवार को अंबेडकर छात्रावास झुंझुनू में 9 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। डॉ. राजवीर बेसरवाल ने बताया की राकेश ने खुद भी बहुत बार रक्तदान किया था और विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़ कर कार्य किया था। व्याख्याता पवन आलड़िया और अजय काला ने जानकारी देते हुए बताया की सरकारी हॉस्पिटल बीडीके झुंझुनूं की टीम रक्त संग्रहण करने का कार्य करेगी। और सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विकास कुमार, विक्रम कुमार, मुकेश महरिया, राजकुमार, आदि उनके मित्र कई दिनों शिविर की तैयारी में जुटे हुए हैं, इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी समस्त मित्रगण मिलकर कर रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget