झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कि सड़क दुरुस्त करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बीच सड़क में पेयजल लाइन लीकेज होने से क्षतिग्रस्त सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है। टूटी सड़क के कारण आए दिन हादसे होने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने को लेकर पंचायत समिति की साधारण सभा में गोठड़ा सरपंच सरती देवी की ओर से भी मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभागों के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर अपना पीछा छुड़ा आमजन को परेशानी में डाल रहे हैं।

पेयजल लाइन ठीक नहीं करवाने के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना बहने वाले पानी से सड़क क्षतिग्रस्त को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने जलदाय विभाग को अवगत भी करवा दिया,लेकिन जलदाय विभाग द्वारा पेयजल लाइन ठीक कराने को लेकर कोई जहमत नहीं उठाई जा रही है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि टूटी सड़क को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होने से आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्टेट हाईवे में पेयजल लाइन टूटने से गड्ढे बने हुए है, लेकिन ना तो लाइन को ठीक किया जा रहा और ना ही गड्ढो को ठीक किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क ठीक करने को लेकर निर्देशित किया गया था, इसके बाद भी कार्य नहीं हुआ इसकी जानकारी आप से मिली है। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी। इस मौके पर आलोक जैदिया, रमेश पांडे, हसरत हुसैन, पवन शर्मा, दीनदयाल जैदिया, अमित निर्वाण, जिले सिंह, रामअवतार सैनी, धर्मेंद्र, प्रकाश मिस्त्री, अमीलाल जांगिड़, छाजूराम सैनी, महावीर सैनी, प्रमोद स्वामी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget