झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर के ग्राम पंचायत कार्यालय में मनाई अंबेडकर जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर :  ग्राम पंचायत कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। अतिथियों की ओर से सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किए गए। सरपंच आमीन मनियार ने बाबा के पद चिन्हों पर चलने की बात कही और कनिष्ठ सहायक कुलदीप पाटिल ने बाबा साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में पटवारी संगीता की पदोन्नति होने पर ग्रामीणों की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम सेवक राजेंद्र कुमार, उपसरपंच रविंद्र गर्वा, दिनेश बरवड़ व राधेश्याम सहित काफी संख्या में वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद थे। अंत में मिठाई वितरण किया गया।

14°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark