झुंझुनूं-इस्लामपुर : रमजान का तीसरा व अंतिम असरा शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : इन दिनों रमजान का पाक व मुकद्दस महीना चल रहा है। इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई है रब की रजा के लिए इबादत में लगे हुए हैं। अलसुबह से देर रात तक इबादतों का दौर चल रहा है। रमजान के मुकद्दस महीने को तीन असरों में बांटा गया है। पहला पहला अशरा रहमत का दूसरा मगफिरत का और तीसरा असरा जहन्नुम से आजादी पाने का है। रमजान माह का पहला व दूसरा असरा तो खत्म हो गया है और गुरुवार से रमजान का तीसरा और अंतिम असरा शुरू हो गया है। मौलाना ने बताया कि जिन लोगों ने रमजान के दो असरे गफलत में बिना इबादत किए हुए बिता दिए हैं उनके लिए अब भी मौका है वो तीसरे असरे में ज्यादा से ज्यादा इबादत कर रब की खुशनूदी हासिल करे।

शबे कद्र मंगलवार को

रमजान का तीसरा व अंतिम असरा चल रहा है इसी असरे में शबे कद्र भी आएगी। मंगलवार को मस्जिदों व घरों में शबे कद्र मनाई जाएगी। जिसके बारे में आलिमों ने बताया कि यह रात हजार महीनों की इबादत से भी अफजल है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget