झुंझुनूं-नवलगढ : नवलगढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा के डी बाबर के मुख्य आतिथ्य में डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर गौरव सम्मान प्रदत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ : नवलगढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या छावछरिया धर्मषाला में समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता शिक्षाविद दीपचंद पंवार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के डी बाबर पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ थे। विशिष्ट अतिथि राजेश कटेवा, बीरबल गोदारा, वीरपाल सिंह शेखावत, योगेन्द्र मिश्रा, संजय बासोतिया, जगदीश प्रसाद जांगिड, एडवोकेट अष्विनी महर्षि रामकुमार सिंह राठौड, भंवरलाल तोशावड, नंदलाल नायक, मोहनलाल बियाण धमेन्द्र गढवाल सांवरमल असवाल राजेन्द्र सैनी थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा डाॅ भीमराव अंबेडकर की फोटो पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि दी गई। योगेन्द्र मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया।

कमल किशोर पंवार ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में अपना वक्तव्य दिया। मुख्य अतिथि का सम्मान शाल साफा व मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के लिये समर्पित दीपचंद पंवार पीरामल दायमा भामाषाह के रूप में मंगतूराम खत्री फूलचंद पार्टी बाबूलाल तोशावड सुल्तान मास्टर वकीलों समाजसेवी युवाओ खिलाडियों तथा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो का आकर्षक मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा कि बाबा साहेब को हम याद तो कर लेते है लेकिन उनके बताये हुये मार्ग पर अभी भी ज्यादा लोग नहीं चल रहे है उनको सच्ची श्रदांजलि उनके बताये हुये छूआछूत का विरोध वंचितो को शिक्षा राष्ट्रीय एकता कर्तव्य पालन आदि से दी जा सकती है आपने कहा कि हमेशा किसी भी वक्त आपके आव्हान पर मै हमेशा तैयार रहूंगा ।

भाजपा नेता वीरपाल सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि भीम 4 वर्ष की उम्र में ही बहुत होनहार थे और आगे बढकर देशभक्ति व समरसता का भाव पैदा किया। हम लोग तो पढ लिखकर उनकी बातो को अंगीकार करते है लेकिन अभी भी हमारे परिवार वाले इस स्तर पर नहीं पहुंचे है उनको हमारे बराबर करना जरूरी है बीरबल गोदारा ने कहा कि हम सब एक है जांति पांति का भेदभाव नहीं होना चाहिये सबको एक साथ मिलकर देश हित की बात करनी चाहिये। राजेश कटेवा ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को युवाओ को धारण करना से ही देश का विकास होगा। कार्यक्रम में डाॅ दयाशंकर जांगिड मेजर डीपी शर्मा गंगाधर सिंह सुण्डा सुहित पाडिया मुरली मनोहर चोबदार ओमप्रकाश आर्य व शहर के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गायन से किया गया।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark