झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक:राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय, जिम्मेदारियां सौंपी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के गोपीनाथजी मंदिर परिसर में बुधवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 20 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

बैठक में भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी कमियों को छुपाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार के शासनकाल में पेपर लीक घोटाले होने से युवाओं के भविष्य पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। आए दिन पेपर लीक की घटनाएं होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, जिससे अनेक युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके अलावा इस सरकार के कार्यकाल में किसान वर्ग भी काफी परेशान हो रहा है। आसमानी आपदा में पहले तो किसान की फसल पाला मार गया और उसके बाद बची हुई फसल को ओलावृष्टि ने नष्ट कर दिया। किसानों की इतनी दयनीय हालत होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई विशेष मुआवजा पैकेज जारी नहीं किए जाने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सरकार की विफलता प्रत्येक जन जन तक पहुंचाने के लिए अवगत करवाया गया।

रक्तदान शिविर को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

इसके अलावा 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। तोमर ने बताया कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने से किसी असहाय और गरीब व्यक्ति को जीवन को बचाया जा सकता है। जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम गांव गांव जाकर रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी और अधिक से अधिक रक्तदान करवा कर पुण्य के कार्य में भागीदारी निभाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, शेरसिंह निर्वाण, पार्षद नगेंद्र सिंह सोढ़ा, डॉ सोमदत्त यादव, नंदकिशोर, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार, पिंकी सैनी, तीजा देवी, लक्ष्मी देवी, महेंद्र छाबड़ी, सुशीला देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark