जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के वार्ड नं. 31 और 32, पंजाब नेशनल बैक वाली गली, मौहल्ला खटिकानझुंझुनूं के योगेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में वार्डवासियो ने नगर परिषद् आयुक्त को ज्ञापन दिया गया जिसमें चौधरी सॉनोग्राफी से सावरा वाली चक्की तक 20-25 साल पहले सडक एवं नाली का निर्माण किया गया था। जिसके बाद आज तक वार्ड में कोई सडक एवं नाली का निर्माण नही किया गया। जो सडक बनी हुई थी उसको सीवरेज एवं एलएनटी वालों ने तोड दी एवं उनका फिर से पुन निर्माण भी नही किया गया। पूरी सडक पर बडे-बडे गढ्डे बन गये हैं। बरसात के दिनों में पानी से गढ्डे भर जाते जिससे वाहनों की दुर्घटना अक्सर होती रहती है । तथा वार्डवासियों का चलना दूभर हो जाता है। तथा बरसात के दिनों में वार्ड का पानी नही निकलने से मच्छर पैदा हो रहे है जिससे डेगू, मलेरिया जैसी बीमारियों पैदा होने का खतरा हो जाता है।
ज्ञापन देने वालों में बनवारी लाल कुमावत, रवि बाकोलिया, मुकेश कुमावत, प्रदीप चंदेल, रवि खन्ना, श्याम लाल, सुनिल जांगिड, नरेश जांगिड, सज्जन सिंह, अमर सिंह बाकोलिया, पवन चंदेल, सुनिल कुमावत, कैलाश कुमार, जुबेर, रूपेश, मनोज, रामकिशोर, सुरेन्द्र चंदेल, रणजीत चावला आदि वार्डवासी उपस्थित हुए।