झुंझुनूं -पिलानी : शहर के अंबेडकर चौराहा पंचवटी के पास डा. अंबेडकर स्मृति स्थल पर परम श्रद्धेय, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के झुंझुनूं अध्यक्ष रवि कुमार चंदेलिया की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महात्मा फुले की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही। अंबेडकर चौराहा पंचवटी के पास डा. अंबेडकर स्मृति स्थल पर परम श्रद्धेय, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
विधान सभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी पिलानी रमेश ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होने से पूरे परिवार को आगे बढ़ने में बेहतर प्रेरणा मिलती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरुक होकर शिक्षा ग्रहण करवाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास सरकार ने अनेक अधिकार दे रखे हैं और महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होकर इनका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राहुल चाँवरिया, कोषा अध्यक्ष भीम आर्मी संजय चंदेलिया, वार्ड अध्यक्ष भीम आर्मी रवि पंवार, वार्ड अध्यक्ष भीम आर्मी राधेश्याम पंवार, कार्यकर्ता भीम आर्मी शंकर पंवर, कार्यकर्ता भीम आर्मी डॉ. हरिसिंह, शंकला, महेन्दर सिंह पार्षद और डा भीमराव अंबेडकर समता संस्था पिलानी सहित सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।