झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं ने मंगलवार को जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि कस्बे के वार्ड 5, 6, 8 और 8 में जलदाय विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से पांच दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है।
पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर दिया।
घटना की सूचना पर सिंघाना सरपंच विजय कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से हो रही पेयजल की समस्या से उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है और मजबूरन टैंकरों से पानी डलवाने की वजह से उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों को पांच सौ रुपए में टैंकर डलवाना पड़ रहा है।
इस संबंध में सरपंच विजय कुमार पांडे ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जलदाय विभाग के एक्सईएन से वार्ता कर समस्या से अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने जल्द ही पेयजल सप्लाई की लाइन पेयजल सप्लाई दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने भी पूर्व में बनाई गई बंद पड़ी बोरिंग को चालू कर सप्लाई लाईन से जोड़कर ग्रामीणों की पेयजल की सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पंस राजेश मीणा, उपसरपंच विक्रम, नुकूल सर्राफ, मैक्स, धनाराम सैनी, गिरीश पांडे, विनोद देवी, सविता अंशु, छोटी देवी, संतोष, मनभारती, विमला, कमला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।