जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : डॉ.अंबेडकर पुष्पांजलि समिति,नवलगढ़ के तत्वावधान में सर्वसमाज के युवाओं द्वारा गणेश मंदिर से रामदेवरा चौक, नवलगढ़ तक प्रकाश यात्रा निकाली जाएगी।
सर्वप्रथम 13 अप्रैल को शाम 6:15 पर अंबेडकर पार्क नवलगढ़ में 132 दीपक जलाकर , केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जायेगा। तत्पश्चात 7:15 पर मुख्यबाजार गणेशजी के मंदिर से रामदेवरा चौक तक प्रकाश यात्रा निकालकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया जायेगा।
समिति की बैठक के इस मौके पर श्याम सुंदर नायक,विक्रम शर्मा,मुरली मनोहर चोबदार,हरिराम बागड़ी,अशोक कुमार सैनी,श्रवण कुमार सांखला,आयुष सैनी,मनीष गढ़वाल,जयपाल दायमा, सत्यनारायण पंवार,बलराम सैनी,विक्रम सैनी,धर्मेंद्र गढ़वाल,सत्यनारायण सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार सहित अनेक लोग मौजूद थे।