जयपुर : सीएम के सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की पत्नी डॉ. रूपा माथुर ने गुरुवार को शहर के पारिवारिक न्यायालय-1 में प्रार्थना पत्र दायर कर डेढ़ लाख रु. मासिक भरण-पोषण भत्ता मांगा है। सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। इससे पहले शर्मा का एक पत्नी से तलाक हो चुका है, एक अन्य का मामला कोर्ट में पेंडिंग है। अब पत्नी ने कहा है कि उनकी शादी 24 जुलाई 2009 को इमलीवाला फाटक के नटराज नगर में हुई थी। एक बेटा हुआ, जो प्रार्थिया के पास ही रहता है।
विधायक राजकुमार की पत्नी ने मांगा 1.50 लाख महीना भरण-पाेषण भत्ता…
राजनीतिक कॅरियर बनने पर शर्मा का व्यवहार बिगड़ गया, वह लड़ाई-झगड़ा करने लगे।
निजी अस्पताल में सितंबर 2010 में बेटे के जन्म के दौरान किसी फार्म पर साइन तक नहीं किए। 2013 में विधायक का चुनाव जीतने के बाद प्रार्थिया ने जब साथ चलने के लिए कहा तो राजनीतिक व्यस्तता बताकर टाल गए। वह कांग्रेस सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री के पद पर रहे और प्रार्थिया अपनी मां के घर पर ही रही। कभी-कभार मिलने वहां आते थे। माता-पिता से मिलवाने की बात कहतीं तो टाल जाते। 2017 में दुबई जाने के दौरान और बाद में भी शर्मा ने उनका फोन नहीं उठाया। उनसे मिलने बेटे के साथ गांधी नगर क्वार्टर पर गईं तो मारपीट की। ऐसे में पति से अपने दैनिक कार्यों, बेटे के भरण-पोषण व पढ़ाई के लिए डेढ़ लाख रुपए भत्ता दिलवाया जाए।
पत्नी का आरोप- दुबई में भी महिला से शादी की
प्रार्थिया ने प्रार्थना पत्र में कहा कि 2018 में पासपोर्ट ऑफिस की फाइल से पता चला कि शर्मा ने परमजीत कौर से भी दुबई में शादी कर रखी है, उससे भी दो संतानें हैं। पता चलने पर शर्मा ने माफी मांगी और दूसरे विवाह को शून्य करने का आश्वासन दिया। 23 अप्रैल 2019 को आपसी सहमति से परमजीत कौर से विवाह विच्छेद की डिक्री पारित करवा ली। यह भी जिक्र है कि शर्मा ने निशा नामक एक महिला से भी विवाह कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। 2020 में ही इस महिला से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया है। यह केस फैमिली कोर्ट-एक में पेंडिंग चल रहा है।