जयपुर : RPSC Paper Leak Case: पेपर लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी अनिल मीणा गिरफ्तार, एसओजी ने उड़ीसा से पकड़ा

जयपुर : आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह को एसओजी ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। शेरसिंह पेपरलीक प्रकरण में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहा था। बता दें कि एसओजी ने आरोपी सुरेश ढाका और अनिल मीणा पर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।

जेल में बंद भूपेंद्र ने किए बड़े खुलासे

बता दें कि पेपरलीक प्रकरण के मुख्य आरोपी शेरसिंह आबूरोड़ की स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पोस्टेड है। जेल में बंद भूपेंद्र सारण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने आरोपी शेरसिंह से 4 पेपर खरीदने का खुलासा किया था। इसके बाद यह पेपर सुरेश ढाका को बेचा गया और सुरेश ने अपने साले सुरेश विश्नेाई के सहयोग से 5-5 लाख में अन्य लोगों को बेचा था।

शेर सिंह ​की गिरफ्तारी के बाद ही मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है। आखिर शेरसिंह को सीनियर टीचर भर्ती का पेपर किसने उपलब्ध कराया। इसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

कल शाम तक लाया जाएगा जयपुर

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी को एसओजी की टीम दोपहर बाद तक जयपुर लेकर पहुंचेगी। उसे बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया है। दरसअल वर्ष 2022 में आयोजित हुई वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उदयपुर के बेकरिया थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

काट रहा था फरारी

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी शेरसिंह फरार चल रहा था। आरोपी शेरसिंह मूलरूप से कालाडेरा चौमू का रहने वाला हैं। तीन दिन पहले एसओजी को शेरसिंह उर्फ अनिल की जानकारी उड़ीसा में होने की मिली।

Web sitesi için Hava Tahmini widget